नई दिल्ली| बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अंतर्गत संग्रहालय निदेशक (बिहार संग्रहालय सेवा) और पुरातत्व निदेशक (बिहार पुरातत्व सेवा) की भर्ती निकली है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 सितंबर, 2020 है। ऑनलाइन आवेदन पूर्ण रूप से भरने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2020 है। ऑनलाइन मोड से फीस भुगतान की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर 2020 है। आयोग कार्यालय में पूर्ण रूप से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर (शाम 5 बजे) है।
फिच रेटिंग्स : 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.5 प्रतिशत की भारी गिरावट का अनुमान
संग्रहालय निदेशक पद से जुड़ी डिटेल
- आयु सीमा – 36 वर्ष से 50 वर्ष । आयु सीमा का निर्धारण 01 अगस्त 2019 से होगा।
- शैक्षणिक योग्यता – कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति/पुरातत्व या प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन/प्राचीन भारतीय इतिहास एवं कला इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री।
- अनुभव- संग्रहालय या पुरातत्व कार्यालयों में राजपत्रित संम्वर्गीय पद पर कम से कम 15 सालों का अनुभव
- वेतनमान- लेवल-13 , पे- मैट्रिक्स – 123100 – 215900
- चयन- शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।
पुरातत्व निदेशक पद से जुड़ी डिटेल
- शैक्षणिक योग्यता – कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति/पुरातत्व या प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन/प्राचीन भारतीय इतिहास एवं कला इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री।
- अनुभव- संग्रहालय या पुरातत्व कार्यालयों में राजपत्रित संम्वर्गीय पद पर कम से कम 15 सालों का अनुभव
- आयु सीमा – 36 वर्ष से 50 वर्ष । आयु सीमा का निर्धारण 01 अगस्त 2019 से होगा।
- चयन- शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।
भारती एयरटेल ने भी नये ‘अनलिमिटेड’ नाम से ब्रॉडबैंड प्लान किए लॉन्च
आवेदन
www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करें। यह ध्यान रखें कि जिस डेट को रजिस्ट्रेशन किया गया है उससे अगले दिन सुबह 11 बजे के बाद से ही फीस भरने का लिंक सक्रिय होगा। भुगतान करने वाले दिन से अगली तिथि से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।