Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही है बिहार सरकार: तेजस्वी यादव

पटना। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर रविवार को बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एनडीए सरकार को निकम्मी और डरपोक करार दिया। कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के पक्ष में धरना देने को लेकर उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

दो शादी के बाद नहीं बदली हर्षिता की जिंदगी, बच्चों के भविष्य के लिए कर रही संघर्ष

तेजस्वी ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि दम है तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए वरना वे खुद गिरफ्तारी देंगे। राजद नेता ने कहा किसानों के लिए वह फांसी पर चढ़ने को भी तैयार हैं। बता दें कि यादव ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ पटना के गांधी मैदान में संसद द्वारा पारित नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर धरना दिया था।

प्रशासन की तरफ से अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही बिहार की कायर और निक्कमी सरकार ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में हम पर एफआईआर दर्ज की है। दम है तो गिरफ्तार करो, अगर नहीं करोगे तो इंतजार बाद स्वयं गिरफ्तारी दूंगा। किसानों के लिए एफआईआर क्या अगर फांसी भी देना है तो दे दीजिए।’

शनिवार को धरना देने के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो व्यक्ति कड़ी मेहनत करने वाले किसान के भले के बारे में नहीं सोच सकता है, वह कभी भी इंसान और इंसानियत में यकीन नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसान समस्त मानव जाति का पालनहार है। जो किसान का नहीं, वह देश का हितैषी नहीं है।

इस धरने को लेकर पटना पुलिस ने तेजस्वी और उनके 18 समर्थकों और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ बिना अनुमति धरना देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी और महामारी कानून की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version