Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार : विषाक्त प्रसाद खाने से 400 से अधिक लोग बीमार, सभी लोग खतरे से बाहर

विषाक्त प्रसाद खाने से 400 से अधिक लोग बीमार

विषाक्त प्रसाद खाने से 400 से अधिक लोग बीमार

नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में प्रसाद खाने से 400 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं। घटना परवलपुर प्रखंड क्षेत्र के पीलीछ गांव की है। ग्रामीणों की मानें तो शनिवार को माघी पूर्णिमा के मौके पर गांव के ही देवी मंदिर में आयोजित पूजा के मौके पर बने प्रसाद का लोगों ने सेवन किए थे ।

एक करोड़ की स्मैक के साथ मादक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद भी स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा न ही मेडिकल टीम भेजा गया न ही किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य सुविधा दी गई। यही कारण है कि अधिकतर लोग गांव के ही आरएमपी चिकित्सक से इलाज करा ठीक हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद रविवार को स्वास्थ्य महकमा गहरी नींद से जागा और आनन-फानन में मेडिकल टीम को गांव रवाना किया। जानकारी के अनुसार सभी लोग खतरे से बाहर हैं। मेडिकल टीम गांव पहुंचकर लोगों का इलाज कर रही है |

सपा सरकार के अब एक और मंत्री पर विजिलेंस जांच की अनुमति मांगी

स्थानीय लोगों की मानें तो गांव में ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है जहां दो चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। इसके बावजूद वे कभी भी नजर नहीं आते हैं। नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र कुमार राजेश ने बताया कि मेडिकल टीम गांव के लिए रवाना किया गया है। सभी लोग खतरे से बाहर हैं।

Exit mobile version