Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार में अब बिजली है और लालटेन जलने वाला नहीं है : संबित

संबित पात्रा

संबित पात्रा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बिहार की जनता ही कह रही है कि इस बार का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनाम कोई नहीं के बीच होगा।

श्री पात्रा ने शुक्रवार को यहां पार्टी के प्रदेश मीडिया कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री कुमार का विकास है तो दूसरी तरफ विपक्ष जेल में है। बिहार की जनता यह कह रही है कि इस बार का विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री श्री कुमार बनाम कोई नहीं है।

‘हेलो कौन’ के बाद रितेश पांडे के नए रैप सॉन्ग ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और रिकॉर्ड मत से फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में अब बिजली है और लालटेन (राजद का चुनाव चिन्ह) जलने वाला नहीं है। लोगों ने अपना मन बना लिया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्रों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव के बीच लड़ाई चल रही है। उन्होंने कहा कि राजद के लालटेन में न तेल है और न ही प्रताप।

Exit mobile version