बिहार के विभिन्न जिलों में इन दिनों जहरीली शराब से हुई मौत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है । इस मामले में कार्रवाई करते हुए अबतक 10 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। इन 10 पुलिसकर्मियों में तीन थानेदार भी शामिल हैं। इसके अलावा इन मामलों में कुल 18 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र में जहरीली शराबकांड मामले में नौतन थाना में दो नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, जिसमें दो नामजद अभियुक्त शोभा देवी पत्नी सिकन्दर सहनी और गोदा देवी पत्नी स्व. रामदेव सहनी सहित कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में नौतन थानाध्यक्ष मनीष शर्मा और स्थानीय एक दफादार को सस्पेंड किया गया है।
गोपालगंज के महम्मदपुर में हुए शराबकांड को लेकर महम्मदपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस घटना में संलिप्त कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार और एक-एक चौकीदार को सस्पेंड किया गया है।
निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण एवं पंजीकरण के लिए कल से चलेगा विशेष अभियान
मुजफ्फरपुर के सरैया थाना के रूपौली में जहरीली शराब से सात लोगों की मौत हुई है। इस संबंध में सरैया थाना में अलग-अलग तीन कांड इस मामले से संबंधित धाराओं के अंतर्गत दर्ज किए गए हैं और कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। यहां अवैध शराब की बिक्री/सेवन की रोक-थाम और आसूचना संकलन में विफल रहने और कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव और प्रभारी थानाध्यक्ष मो. कलामुदीन सहित चार चौकीदारों को निलंबित किया गया है।