पटना| सीबीआई जांच से सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला सुलझ सकता है। अब सीबीआई सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ करेगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई पुलिस को भी सीबीआई की मदद करनी होगी। यानि जो कागजात मुंबई पुलिस ने पटना की एसआईटी को देने से इनकार कर दिया था उसे अब सीबीआई आसानी से ले सकती है।
सुशांत सिंह केस : रिया समेत इन सभी लोगों से सीबीआई करेगी पूछताछ
पटना पुलिस ने भी सीबीआई को अहम सबूत दिये हैं जो बेहद अहम हैं। सुशांत सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल से जब्त सामान की सूची, वीडियो रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज समेत अन्य सबूतों की मांग सीबीआई मुंबई पुलिस से करेगी। ये ऐसे सबूत हैं जिनके सामने आने और उनकी जांच के बाद सुशांत की मौत की मिस्ट्री से पर्दा उठ सकता है।
रिया चक्रवर्ती को लेकर लिखा था ये फेसबुक पोस्ट, जो हो रहा है वायरल
इस मामले में सबूत मिटाने वालों पर भी कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों की मानें तो अगर सीबीआई को लगा कि किसी ने सबूतों के साथ खिलवाड़ किया है तो वैसे लोगों पर भी गाज गिर सकती है।रिया के भाई शौविक, पिता इंद्रजीत और अन्य को पूछताछ के लिए समन किया जा सकता है।