Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नौ महीने बाद फिर से खुले बिहार के स्कूल, कम रही छात्रों की उपस्थिति

schools

schools

वैश्विक महामारी कोरोना के मामले सामने आने के बाद से बिहार में बंद स्‍कूल नौ महीने के अंतराल पर सोमवार से खुल गए।

बिहार सरकार से अनुमति मिलने के बाद पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में सोमवार से सरकारी तथा निजी विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य शुरू हो गया है । सरकार ने अभी नौवीं से लेकर बारहवीं तक की कक्षाओं के ही संचालन की अनुमति दी है । इन कक्षाओं में 50 प्रतिशत बच्‍चों को ही बुलाने की अनुमति दी गई है। हालांकि इसके बावजूद बच्चों की उपस्थिति कई स्कूलों में आज काफी कम देखी गई।

गैंगस्टर छोटा राजन आज मिल सकती है सजा, बिल्डर से 26 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी मांगने का आरोप

सरकार से स्‍कूल खोलने की अनुमति मिलने के बावजूद बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय समेत कई स्‍कूल अभी नहीं खुले हैं। इन स्‍कूलों का प्रबंधन अभी इस बारे में अभिभावकों से राय लेने के बाद निर्णय लेगा कि पठन-पाठन कब से शुरू होना है।

जिन स्कूलों में आज से पठन-पाठन का कार्य शुरू हुआ है वहां कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है ।

स्‍कूल में प्रवेश के समय थर्मल स्कैनिंग से बच्चों के शरीर के तापमान की जांच की जा रही है । इसके साथ ही शारीरिक दूरी का भी ख्‍याल रखा जा रहा है। सभी स्‍कूलों में सैनि‍टाइजर की व्‍यवस्‍था मुख्‍य गेट सहित अन्‍य स्‍थानों पर की गई है।

कोरोना के टीके के लिए करना होगा CoWin App पर रजिस्ट्रेशन, जानिए प्रोसेस

सभी स्‍कूलों में बच्‍चों को मास्‍क पहनकर आना अनिवार्य किया गया है । कुछ स्‍कूलों में बच्‍चों के लिए ग्‍लव्‍स पहनकर आने को कहा गया है।

Exit mobile version