नवादा। सेना में भर्ती (Agneepath scheme) के नए नियमावली के खिलाफ गुरुवार को नवादा में बवाल शुरू हो गया है। छात्र और नौजवान शहर के प्रजातंत्र चौक को जाम कर हंगामा कर रहे हैं। टायर जलाकर प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्र टीओडी का विरोध कर रहे हैं। हजारों छात्र प्रदर्शन में शामिल हैं।
एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती और एसडीपीओ सदर उपेंद्र प्रसाद छात्रों के गुस्से को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। छात्रों को बताया जा रहा है कि आपकी मांगों को सरकार तक प्रशासन और मीडिया के माध्यम से पहुंचाय जाएगा। शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील की जा रही है।
यह भी बताया जा रहा है कि अन्य जिलों में छात्रों की प्रशासन से सद्भाव के माहौल में बात हुई है। यहां भी शांति बनाकर अपनी बातों को रखें। आपकी बातों को ऊपर तक पहुंचाया जाएगा।स्थित को नियंत्रित करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बलों को मंगाया गया है। वज्र वाहन को भी मंगाया गया है। प्रशासन की अपील का असर आंदोलनकारी छात्रों पर नहीं हो रहा है।
#WATCH | Bihar: A huge crowd gathers in protest in Nawada, against the recently announced #AgnipathRecruitmentScheme for armed forces. pic.twitter.com/Sjr40Hr0M5
— ANI (@ANI) June 16, 2022
छात्रों का कहना है कि हमलोगों की बहाली रद कर दी गई है, जो सही नहीं है। 16 महीना से एग्जाम नहीं लिया गया है। हजारों छात्र सड़कों पर टायर जलाकर हंगामा कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि अगर सेना में इस कदर 4 वर्ष की ही नौकरी रहेगी तो फिर देश कैसे मजबूत हो सकेगा। छात्रों का यह भी आरोप है कि वे बरसों से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे ।जब परीक्षा का समय आया तो, नियम में बदलाव कर उनके भविष्य को बर्बाद करने की कोशिश कर दी गई। छात्रों की उग्रता को अगर शांत नहीं की गई तो निश्चित तौर पर विस्फोटक रूप ले लेगी ।जिससे समाज को बहुत बड़ी क्षति होने की संभावना है। हालांकि अधिकारी छात्रों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं।
पटना-गया सवारी गाड़ी को जहानाबाद में रोका
बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारी छात्रों ने पटना-गया रेलखंड पर पटना-गया मेमू सवारी गाड़ी को जहानाबाद स्टेशन के पास रोक दिया। इसके साथ ही यहां छात्रों ने शहर के स्टेशन इलाके के काको मोड़ के पास सड़क पर आगजनी की और सड़क जाम कर दिया।ट्रेन रोके जाने की सूचना के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने की कोशिश कर रही है।
सांसद विधायक को 5 हमें चार साल क्यों?
अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) का विरोध कर रहे युवकों का कहना है कि सांसद विधायक को 5 साल का समय मिलता है।हमें चार साल क्यों? 4 साल में क्या होगा। हमारे पास पेंशन की भी सुविधा नहीं है। 4 साल बाद हम रोड पर आ जाएंगे। सेना अभ्यर्थियों ने सेना बहाली में टीओटी हटाने की मांग की। वहीं वहीं, बेगूसराय में भी प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने हर हर महादेव चौक पर NH-31 को पूरी तरीके से जाम कर दिया। और जमकर नारेबाजी की।
क्या है अग्निपथ योजना (Agneepath scheme)
अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) आर्म्ड फोर्सेज के लिए एक अखिल भारतीय शॉर्ट टर्म सेवा युवा भर्ती स्कीम है। इसके तहत हर साल 17 साल से 21 साल की उम्र के 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल होने का मौका मिलेगा। इनकी भर्तियां मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगी। इसके बाद ये चार साल सेना में सेवा देंगे। सेना में इन्हें अग्निवीर कहा जाएगा। अग्निवीर की सैलरी 30 हजार से 40 हजार रुपए होगी और इनकी तैनाती रेगिस्तान, पहाड़, भूमि, समुद्र में की जाएगी।