बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एग्जाम में शामिल होने वाले रजिस्टर्ड कैंडिडेट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर से किया जाएगा। आइए जानते हैं कि एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों को किन-किन नियमों और गाइडलाइन का पालन करना होगा।
Bihar STET परीक्षा 2025 का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी मोड में किया जाएगा। एसटीईटी में कुल दो पेपर होंगे। एक कक्षा 9वीं से 10वीं शिक्षक पात्रता के लिए और दूसरा 11वीं से 12वीं शिक्षक पात्रता के लिए। एग्जाम में राज्य भर के लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे। यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए कैंडिडेट आसानी से हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar STET एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड-
– बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाएं।
– यहां एसटीईटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
– अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
– हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
Bihar STET एग्जाम सेंटर पर इन नियमों का करना होगा पालन
– बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
– हाॅल टिकट के साथ एक फोटोयुक्त वैध पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा।
– आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड लेकर जा सकते हैं।
– निर्धारित समय से देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
– एग्जाम हाॅल में मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी लेकर नहीं जा सकते हैं।
– सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
Bihar STET परीक्षा पैटर्न?
दोनों पेप में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 नंबरों का होगा और माइनस मार्किंग नहीं लागू की गई है। एग्जाम का समय 2 घंटे 30 मिनट का होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूर्व में जारी डिलेट नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।