Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार शिक्षक भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, जानें एग्जाम पैटर्न

Teacher

Teachers

बिहार में शिक्षक भर्ती (Bihar Teacher Requirement) के दूसरे चरण के लिए आवेदन करने वालों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) की तरफ से शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट – bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

बिहार में शिक्षक भर्ती (Bihar Teacher Requirement) के लिए दूसरे चरण की परीक्षा 7 दिसंबर 2023 से आयोजित की जाएगी इसके लिए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की डिटेल्स पहले ही जारी हो गई है. उम्मीदवार आगे दिए स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

BPSC TRE Admit Card ऐसे करें डाउनलोड

– एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
– वेबसाइट की होम पेज पर Notifications के लिंक पर क्लिक करें.
– अगले पेज पर Bihar Teacher Exam Admit Card के ऑप्शन पर जाएं.
– इसके बाद मांगी गई डिटेल से लॉगिन करें.
– लॉगिन करते एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
– इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट लेकर रखें.

एग्जाम डिटेल्स

बिहार में शिक्षक भर्ती (Bihar Teacher Requirement) के लिए यह दूसरे चरण की परीक्षा होगी. पहले चरण की परीक्षा में 1,70,000 पदों पर वैकेंसी जारी हुई थी जिसके लिए सितंबर और अक्टूबर माह में परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा के माध्यम से कल 110000 उम्मीदवारों का ही चयन हो पाया इसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई.

दूसरे चरण में पहले 70,000 पदों के लिए वैकेंसी जारी हुई. बाद में पदों की संख्या बढ़कर 1,22,000 कर दी गई. बिहार में पिछले तीन-चार महीने में लाखों की संख्या में शिक्षकों की भर्तियां की जा रही है. इस भर्ती से जहां एक लाखों युवाओं को नौकरी मिल रही है वहीं दूसरी ओर एक खेमा इन भर्तियों से चिंतित भी है.

विधानसभा चुनाव के रुझानों के बीच खड़गे ने बुलाई बैठक, दिल्ली में जुटेगा ‘INDIA’

दरअसल बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में बतौर गेस्ट टीचर कम कर रहे हैं शिक्षकों को हटाने का फैसला ले लिया है. इसमें करीब हजारों की संख्या में युवाओं को हटाया जाएगा.

Exit mobile version