बिहार में रोहतास जिले के दरिगाव थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को दारोगा के पुत्र का शव बरामद किया।
सासाराम के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप सिंह ने यहां बताया कि तीन दिन पूर्व लापता धनंजय कुमार का शव बेलाढी गांव के एक तालाब से बरामद किया गया है। वह तीन दिनों से लापता था।
उन्होने बताया कि परिजनो ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की है। इस आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयीं है।
इटावा : शराबी बेटे ने की गोली मारकर मां की हत्या, गिरफ्तार
श्री सिंह ने बताया कि मृतक धनंजय के पिता सूर्यनाथ प्रसाद सासाराम कोर्ट हाजत में दारोगा के पद पर पदस्थापित हैं। शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
मामले की छानबीन की जा रही है।