Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार विकास के पथ पर अग्रसर होगा और देश की गरिमा बढ़ाएगा : चौहान

राज्यपाल फागू चौहान

राज्यपाल फागू चौहान

पटना। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि राज्यवासियों के सहयोग से बिहार विकास के पथ पर सतत अग्रसर होगा तथा देश की गरिमा भी बढ़ेगी।

श्री चौहान ने आज राजभवन में ‘74वें स्वतंत्रता-दिवस’ के सुअवसर पर आयोजित समारोह में ध्वारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। परेड में बिहार पुलिस एवं बिहार सैन्य पुलिस के जवान शामिल थे।

आनंदीबेन से योगी ने की शिष्टाचार भेंट, एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाइयां

राज्यपाल ने इस अवसर पर देश की आजादी के लिए अपना प्राण न्योछावर करने वाले सभी अमर शहीदों की शहादत और महान स्वतंत्रता-सेनानियों के अनुपम त्याग, संघर्ष और बलिदान के प्रति नमन निवेदित किया है। उन्होंने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता, विकास, भाईचारा, सद्भावना और सामाजिक समरसता को सुदृृढ़ करने के लिए सदैव सजग, तत्पर और दृृढ़संकल्पित रहना चाहिए।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि राज्यवासियों के सहयोग से बिहार विकास के पथ पर सतत् अग्रसर होगा तथा देश की गरिमा भी बढ़ेगी।

बुलंदशहर : CMO  समेत 20 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 1741

इस समारोह में राज्यपाल के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद सहित राज्यपाल सचिवालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। समारोह में राज्यपाल ने ‘स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर सबको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version