केंद्र सरकार ने बिहार के मिथिलांचल को बड़ा तोहफा दिया है। छठ पर्व से पहले दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से दरभंगा के लिए रोजाना फ्लाइट्स चलेंगी। इससे बिहार के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया जैसे जिलों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें फ्लाइट पकड़ने के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी घोषणा की। हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि नवंबर के पहले सप्ताह में दरभंगा में उड़ान योजना के तहत बने विद्यापति टर्मिनल से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। पहले चरण में तीन रूटों के लिए विमान उड़ान भरेंगी।यहां से दरभंगा-दिल्ली, दरभंगा-बेंगलुरू और दरभंगा-मुबई के लिए विमान चलाए जाएंगे। टिकट बुकिंग की प्रक्रिया सितंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का एम्स में निधन, कई दिनों से चल रहे थे बीमार
हरदीप सिंह पुरी शनिवार को दरभंगा टर्मिनल के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि आगामी छठ पर्व में लोग हवाई जहाज से दरभंगा आ सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना और बाढ़ के कारण काम में कुछ विलंब हुआ हमारी तैयारी तो दुर्गा पूजा से फ्लाइट सेवा शुरू करने की थी। लेकिन, दरभंगा से उड़ान सेवा शुरू होने का प्रधानमंत्री का सपना अब साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग लंबे समय से उड़ान सेवा की मांग कर रहे थे। अब हम उड़ान शुरू होने की तिथि की घोषणा करने की स्थिति में पहुंच गए हैं। जल्द ही आधिकारिक रूप से भी इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
30 सितंबर से पहले शुरू होगी बुकिंग
शुरुआत में दरभंगा के लिए स्पाइस जेट ही विमानों को परिचालन करेगी। इसके लिए टिकटों की बुकिंग 30 सितंबर से पहले शुरू हो जाएगी। फिलहाल दरभंगा से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू के लिए ही फ्लाइट्स चलेंगी। इसके बाद यात्रियों की संख्या और ट्रैफिक के हिसाब से फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी और दूसरी कंपनियां भी इस रूट पर विमानों को परिचालन करेंगी।
केजरीवाल ने फिर शुरू की डोरस्टेप डिलीवरी योजना, 50 रुपये में उठाए सरकारी सेवाओं का फायदा
दरभंगा से फ्लाइट सेवा शुरू होने से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल और शिवहर के लोगों को दिल्ली-मुंबई आने-जाने में सुविधा होगी। पटना और गया के बाद दरभंगा बिहार का तीसरा एयरपोर्ट बन जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में नए टर्मिनल की नींव 24 दिसंबर 2018 को रखी थी। नए टर्मिनल को बनाने में 92 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं। दरभंगा एयरपोर्ट पर 6 चेक इन कांउटर बनाए जाएंगे। यहां एक समय में 200 यात्रियों के लिए उतरने और जाने की व्यवस्था होगी।