Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंटरव्यू में बिहारी लड़के ने दिया ऐसा जवाब, हुआ वायरल

viral video

viral video

लाइफस्टाइल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि बिहार के किसी जगह पर एक महिला रिपोर्टिंग कर रही हैं। वहीं, महिला रिपोर्टर के साथ कई लोग शामिल हैं। तभी महिला रिपोर्टर एक लड़के से सिलसिलेवार सवाल करती हैं। लड़का भी सभी सवालों का जवाब देते दिख रहा है।

तभी महिला रिपोर्टर लड़के से दहेज़ मामले पर सवाल पूछता है। इसमें महिला रिपोर्टर पूछती है कि क्या तुम दहेज़ लोगे ? इस सवाल पर लड़के ने लड़खड़ाते हुए कहा-बिना दहेज़ के कोई शादी नहीं करता है। तब रिपोर्टर पूछती है कि लेकिन सरकार तो रूल्स बनाएगी। तुम युथ हो, क्या दहेज़ लोगे, दहेज़ लेकर शादी करोगे। इस सवाल पर लड़के ने कहा-नहीं मैम, हम तो फ्री में करेंगे। करिएगा आप ? यह सुन सभी महिला रिपोर्टर की बोलती बंद हो जाती है।

Exit mobile version