Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार का कुख्यात गैंगस्टर एनकाउंटर में ढेर, 2 लाख का था इनामी

Bihar gangster Saroj Rai killed in encounter

Bihar gangster Saroj Rai killed in encounterBihar gangster Saroj Rai killed in encounter

गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर का एनकाउंटर किया है। गुरुग्राम पुलिस और बिहार पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बिहार के गैंगस्टर सरोज राय (Saroj Rai) कि एनकाउंटर में मौत हो गई। मारे गए बदमाश पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसके ऊपर 32 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस के मुताबिक, जब गैंगस्टर को पकड़ने पुलिस पहुंची तो उसने टीम पर हमला कर दिया।

जवाबी फायरिंग में सरोज (Saroj Rai) की मौत हो गई। मुठभेड़ की घटना में एक पुलिस का जवान भी घायल हुआ है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच एक अन्य बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। बिहार पुलिस की ओर से गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार का कुख्यात बदमाश सरोज राय जिसपर पर पुलिस ने 2 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ है वह गुरुग्राम में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है।

एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सरोज राय मेवात से गुरुग्राम में एंट्री करेगा, इसी के बाद गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग जगह पर नाकेबंदी कर दी। गुरुग्राम के बार गुर्जर चौकी के पास आरोपी ने पुलिस से बचने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। एसीपी क्राइम ने बताया कि पुलिस ने क्रास फायरिंग की, जिसमें बदमाश सरोज राय की मौत हो गई। इस घटना में बिहार पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

32 से ज्यादा आपराधिक मामले थे दर्ज

गैंगस्टर सरोज राय (Saroj Rai) के साथ एक अन्य बदमाश भी साथ था। वह पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस की जांच में मालूम हुआ है कि बदमाश सरोज राय बिहार में एक बड़ा गैंगस्टर था और पिछले काफी समय से उसने आतंक मचाया हुआ था। उसके ऊपर लगभग 32 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर ED का छापा, पोर्नोग्राफी से जुड़ा है मामला

पुलिस ने जब इस गैंगस्टर को रोकने की कोशिश की तो इसने एक के बाद एक दर्जनों फायरिंग की। पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है कि बिहार के अलावा क्या इसने गुरुग्राम या हरियाणा के अन्य इलाकों में भी किसी तरह की वारदात को अंजाम दिया है।

Exit mobile version