Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार के आईपीएस विनय तिवारी को आखिरकार बीएमसी ने क्वारंटीन से छोड़ा

आईपीएस विनय तिवारी

आईपीएस विनय तिवारी

मुंबई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शुक्रवार को बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटीन से जाने की अनुमति दे दी है। दो अगस्त को मुंबई आने के तुरंत बाद पटना के पुलिस अधिकारी को बीएमसी द्वारा 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया था। उन्हें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया था।

बीएमसी ने तिवारी को एक शर्त पर क्वारंटीन केंद्र से छोड़ने की अनुमति दी है कि वे आठ अगस्त तक मुंबई से चले जाएंगे। वहीं पुलिस अधिकारी आज पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे पहले चार पुलिस अधिकारी गुरुवार को पटना लौट चुके हैं। आईपीएस विनय तिवारी ने कहा कि बीएमसी ने मुझे टेक्स्ट मैसेज के जरिए सूचित किया है कि मैं क्वारंटीन से जा सकता हूं। मैं आज पटना के लिए निकल रहा हूं।

यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब बिहार पुलिस ने बीएमसी आयुक्त को पत्र लिखकर विनय तिवारी की रिहाई का अनुरोध किया था। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था, ‘बिहार के पुलिस मुख्यालय ने आज बीएमसी के आयुक्त को एक पत्र लिखकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी का हवाला देते हुए बिहार के आईपीएस विनय तिवारी को क्वारंटीन से मुक्त कर बिहार वापस लौटने देने का अनुरोध किया है। उनके निर्णय का इंतजार है!

 

Exit mobile version