Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडिगो मैनेजर की हत्या : चढ़ा बिहार का सियासी पारा, विपक्ष बोला-‘महाजंगलराज के महाराजा इस्तीफा दो’

इंडिगो के मैनेजर की हत्या Indigo's manager murdered

इंडिगो के मैनेजर की हत्या

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बीते मंगलवार शाम इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या कर दी गई है। इसके बाद सूबे में सियासत इस भीषण ठंड में गरमा गई है। बता दें कि मंगलवार शाम पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।

रूपेश हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। रूपेश सिंह की हत्या को लेकर भाजपा में मतभेद नजर आ रहा है। विपक्षी दल नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। वहीं अब दो भाजपा सांसद गोपाल नारायण सिंह और विवेक ठाकुर ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। इससे पहले, एक और सांसद लां एंड आर्डर के मुद्दे पर चिट्ठी लिख चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए जारी किया कोल्ड डे अलर्ट

आरजेडी नेता तेज प्रताप ने नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग करते हुए ट्वीट किया कि ‘महाजंगलराज का महाराजा इस्तीफा दो।’

पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार सुबह ट्वीट करके नीतीश के इस्तीफे की मांग की है। तेजस्वी यादव ने लिखा, अनैतिक और अवैध सरकार के संरक्षण में अपराधों और दुष्कर्मों की प्रतिदिन संख्या बढ़ना एनडीए की सामूहिक विफलता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश  द्वारा अपराधों को छिपाने की चेष्टा एवं उसे स्वीकार नहीं करना ही सबसे बड़ा अपराध और अपराधियों के लिए रामबाण है। उनसे बिहार नहीं संभल रहा, वो अविलंब इस्तीफ़ा दें।

इससे पहले, तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा था कि सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की उनके आवास के बाहर गोलियां मार हत्या कर दी। वह मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे। उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुःखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे है।

सीबीआई जांच की मांग तेज

इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ने लगा है। रूपेश हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पप्पू यादव ने सीबीआई जांच की मांग की है, तो भाजपा के सांसद विवेक ठाकुर ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं। विवेक ठाकुर ने कहा कि या तो बिहार सरकार 3 से 5 दिन के भीतर अपराधियों को पकड़े या फिर ये मामला सीबीआई को सौंपे।

आरजेडी नेता तेजप्रताप ने कहा कि इंडिगो के सीनियर मैनेजर को पटना में उनके घर के बाहर दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया गया। बेहतरीन इंसान थे रूपेश। एयरपोर्ट पर सबसे मिलनसार व मददगार लोगों में थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। ये हत्या बिहार के लॉ एंड आर्डर पर बहुत गंभीर सवाल पैदा करती है।

Exit mobile version