छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सल हमले में सुरक्षाबलों के 21 जवान अब भी लापता हैं। जवानों की तलाश में आज सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल 24 जवानों को बीजापुर अस्पताल लाया गया है। वहीं सात जवानों को उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है। कोबरा कमांडो के एक जवान का शव बरामद किया गया है जिसे एयरलिफ्ट कर जगदलपुर भेजा गया है। सुरक्षा बलों का दावा है कि 15 से ज़्यादा नक्सली बीजापुर इनकाउंटर में ढेर हुए हैं।
इससे पहले शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए थे। जिसमें 3 जवान DRG और 2 जवान सीआरपीएफ के हैं। वहीं मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर थी। बस्तर आइजी सुंदरराज पी ने कोबरा बटालियन के एक जवान की शहादत की बात कही थी।डीआईजी (नक्सल ऑपरेशन) ओपी पॉल ने घटना को लेकर बताया कि पांच जवान शहीद हैं जबकि 12 अन्य जवान घायल हुए हैं। एनकाउंटर साइट से महिला नक्सली का भी शव बरामद किया गया है।
Chhattisgarh: Mortal remains of a jawan of CRPF’s CoBRA battalion who lost his life in an encounter with Naxals in Sukma yesterday brought to Jagdalpur. pic.twitter.com/JmkWM33CH6
— ANI (@ANI) April 4, 2021
DG CRPF ने जानकारी दी है कि 12 से 15 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने अब तक ढेर किया है। 20 नक्सलियों के घायल होने की खबर है। नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जारी।
जानकारी के मुताबिक नक्सली पिछले कुछ दिनों से लगातार बीजापुर, सुकमा ,कांकेर में कैंप कर रहे थे। जिनकी संख्या 200 से 300 बताई जा रही है। सुरक्षाबलों को रिपोर्ट मिली थी कि नक्सलियों के कई डिविजनल कमांडर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में कैंप कर रहे हैं। खुफिया रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि नक्सली छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी प्लांट करने का बड़ा प्लान कर रहे हैं।
नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, पांच जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह का छत्तीसगढ़ दौरे पर जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक डीजी सीआरपीएफ हालात का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। बीजापुर में हुए ऑपरेशन के बाद गृह मंत्रालय ने डीजी सीआरपीएफ को लोकेशन पर जाने के निर्देश दिए थे। गृह मंत्री अमित शाह ने डीजी सीआरपीएफ को बीजापुर भेजने के साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से भी बात कर जवानों के बारे में हालचाल जान रहे हैं।
I bow to sacrifices of our brave security personnel martyred while fighting Maoists in Chhattisgarh. Nation will never forget their valour. My condolences are with their families. We will continue our fight against these enemies of peace & progress: Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/QzSSsAooPm
— ANI (@ANI) April 4, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के शहीद होने पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा। ट्वीट कर पीएम मोदी ने लिखा है, “मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ है। वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।”
My thoughts are with the families of those martyred while fighting Maoists in Chhattisgarh. The sacrifices of the brave martyrs will never be forgotten. May the injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2021
नक्सलियों संग मुठभेड़ की घटना के बाद सुरक्षाबलों के शीर्ष अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में डीजीपी डीएम अवस्थी, स्पेशल डीजी (एंटी नक्सल ऑपरेशन) अशोक जुनेजा और अन्य सीनियर अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए थे। यह बैठक रायपुर में हुई थी.न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तररेम हुई घटना को लेकर डीएम अवस्थी ने कहा कि इस घटना में पांच जवान शहीद हुए हैं जबकि 10 जवान घायल हुए हैं।