Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजापुर हमला: यूपी के दो लाल भी हुए शहीद, परिजनों को 50 लाख रुपए की मदद

bijapur encounter

bijapur encounter

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर हुए बड़े नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 22 जवान जवान शहीद हो गए है। नक्सलियों से मुठभेड़ में अयोध्या के राजकुमार यादव (43) और चंदौली के धर्मदेव कुमार भी शहीद हो गए। दोनों सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन में तैनात थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों की शहादत को नमन करते हुए शहीद के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और जिले में एक सड़क उनके नाम करने की घोषणा की।

शहीद धर्मदेव जिले के नक्सल प्रभावित शहाबगंज ब्लाक के ठेकहा चईका गांव के रहने वाले है। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहादत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातम पसरा है। चन्दौली के रहने वाले धर्मदेव कुमार (32) अपने पीछे ,बूढे पिता रामआश्रय गुप्ता, माता कृष्णावती देवी के साथ दो बेटियां और एक गर्भवती पत्नी को छोड़ गए है। तीन भाइयों धर्मदेव सबसे बड़े थे।

नक्सली हमले पर जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अमित शाह

जबकि शहीद के सबसे छोटे भाई धनंजय कुमार भी सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ में ही तैनात हैं। तीसरे भाई आनन्द कुमार घर पर ही रहते है। शहीद धर्मदेव की शादी करीब एक दशक पूर्व मीना देवी से हुई थी। जिनकी दो बेटियां है। भाई आनन्द ने बताया कि अभी एक हफ्ते पहले ही धर्मदेव आसाम से छत्तीसगढ़ पहुचे थे और अब इस हादसे की खबर आई है। शहीद धर्मदेव व उनके सबसे छोटे भाई धनंजय एक साथ सीआरपीएफ में 2012 में भर्ती हुए थे। उनकी ट्रेनिंग भी साथ हुई बाद में धर्मदेव कोबरा की कमांडो ट्रेनिग के लिए चले गए। ट्रेनिंग के बाद आसाम और अभी एक हफ्ते पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर पहुंचे थे।

कोरोना के बढ़ रहे मामलो पर चिंतित दिख रहे महाराष्ट्र के सीएम

शहीद राजकुमार यादव अयोध्या जिले के रहने वाले थे। परिवार में सबसे बड़े राजकुमार 10 जनवरी को अपनी छुट्टी पूरी कर वापस ड्यूटी पर गए थे। सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो विंग में शहीद राजकुमार यादव तैनात थे। शहीद जवान राजकुमार परिवार में सबसे बड़े थे। तीन भाई और दो बहनों में सबसे बड़े राजकुमार ने अपनी सारी जिम्मेदारी निभाई थी। मगर विवाह के लिए अभी एक छोटा भाई और एक बहन बची थी।

शहीद जवान की मां कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इलाज लखनऊ में चल रहा है। जवान के शहीद होने की खबर मिलने पर पत्नी बेसुध हो गई। शहीद जवान के भाई के अनुसार 2 दिन पूर्व हुई बात हुई थी। मृतक राजकुमार यादव के दो बच्चे हैं। पहला बच्चा शिवम 15 वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा दे रहा है तो दूसरा बच्चा हिमांशु कक्षा 6 का छात्र है।

Exit mobile version