Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजापुर मुठभेड़: लापता जवानों की तलाश तेज, 600 जवानों की बटालियन रवाना

Bijapur encounter

Bijapur encounter

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद से अभी भी 21 जवान लापता हैं। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 32 जवान घायल हैं। 25 जवानों का इलाज बीजापुर अस्पताल में हो रहा है।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने 9 नक्सली के मारे जाने का भी दावा किया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है।

बीजापुर: खूंखार कमांडर हिडमा कर रहा था 250 नक्सलियों को नेतृत्व, छह घंटे चली मुठभेड़

वहीं दूसरी ओर लापता जवानों की तलाश एक बार फिर से बीजापुर में तेज हो गई है। 600 जवानों की बटालियन नंबर एक इलाके में गयी है। ये इलाका खूंखार नक्सली हिडमा का गढ़ है। इसलिए फिर से एनकाउंटर की आशंका भी जताई जा रही है। केंद्र सरकार इस मामले पर नजर बनाए हुए है।

शुक्रवार की रात बीजापुर और सुकमा जिले से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। नक्सल विरोधी अभियान में बीजापुर जिले के तर्रेम, उसूर, सुकमा जिले के मिनपा और नरसापुरम से लगभग दो हजार जवान शामिल थे।

गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सली हमले की ली जानकारी

मुठभेड़ को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत कर हालात की ताजा जानकारी ली और सीआरपीएफ महानिदेशक को निर्देश दिए कि वे तत्काल छत्तीसगढ़ जाएं। केंद्रीय गृह मंत्री ने इस मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धा श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि देश उनके बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगा। हम शांति और विकास के दुश्मनों से लगातार लड़ते रहेंगे।

Exit mobile version