Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिजनौर : पुलिस मुठभेड़ में 24 हजार का इनामी गैंगेस्टर गिरफ्तार

बिजनौर। उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस ने चाॅदपुर क्षेत्र से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी गैंगेस्टर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया शुक्रवार शाम चाॅदपुर थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान झारखण्डी के पास स्याऊ कस्बा चांदपुर में घेराबंदी कर इनामी अपराधी राज को गिरफ्तार किया गया।

SEBI : निवेशकों की शिकायत का करना होगा 60 दिन में निपटारा

उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाश के कब्जे से 550 ग्राम अवैध चरस, एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद किए।

उन्होंने बताया कि हातमपुर शेख निवासी गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है,जिसके विरूद्ध बिजनौर और अमरोहा के जिले के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, हत्या, गैंगस्टर आदि के 16 मुकदमे दर्ज हैं ।

अमेरिकी राष्ट्रपति के छोटे भाई रॉबर्ट अस्पताल में भर्ती, ट्रंप न्यूयॉर्क रवाना

यह बदमाश चाॅदपुर पर दर्ज 399/402/307/414/413/ 411/420/468 भादवि में वांछित चल रहा था,जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित था। बदमाश को जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version