Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिजनौर हादसाः बेकाबू कार तालाब में पलटी, चार की मौत, एक घायल

बिजनौर। बिजनौर में गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया हैं। जहां कोतवाली देहात क्षेत्र में शादी समारोह से लौटते वक्त बरातियों की कार अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना की सूचना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस की मदद से युवकों को गाड़ी से निकालकर अस्तपाल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने चारों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

दशहरे मेले के दौरान हाथी हुआ बेकाबू, जमकर मचाया तांडव

जानकारी के मुताबिक, थाना चांदपुर के रहने वाले गोपाल नाम के व्यक्ति की बेटी की शादी कल कोतवाली देहात के अलीपुर मान में थी। आज सुबह तड़के कार से निकले सात युवक जब घर के लिए जा रहे थे। कार सवार कुछ युवक नशे की हालत में भी थे। ये सभी युवक बरात में शामिल होने आए थे। वहीं, लौटते वक्त रास्ता भटक गए। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक बेहद गंभीर हालत में है। मृतकों में दो ग्राम रोशनपुर प्रताप और एक तकीपुर का रहने वाला है। वहीं एक युवक चंदक थाना मंडावर का रहने वाला है।

इस घटना को लेकर SP डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि, ये सातों युवक शादी समारोह से शिरकत करने के लिये अपने घर को लौट रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी है। रेस्क्यू करके चार लोगों के शव को निकाल लिया गया है। जबकि 3 युवक अभी लापता बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही हैं। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Exit mobile version