बिजनौर। भाजपा सरकार ने कोरोना काल की परिस्थितियों से जूझते हुए देश की आर्थिक स्थिति को सफलतापूर्वक संभालने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आत्मनिर्भरता की और बढ़ रहे है। यह बातें दो दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता में कही है।
भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए रेलमंत्री (Ashwini Vaishnav) ने कहा कि बिजनौर का रेलवे स्टेशन आठ माह में आधुनिकता प्रदान करेगा। बिजनौर से बाया हस्तिनापुर मेरठ, दिल्ली के विषय पर उन्होंने कहा कि जल्द ही सर्वे का कार्य कराया जाएगा।
रेलमंत्री (Ashwini Vaishnav) ने इस मामले में यह कहकर चौंकाया कि पहले देहली से हस्तिनापुर तक का ही सर्वे हुआ था, जो अब बिजनौर तक बढाया जाएगा। खास बात यह है कि आज से लगभग 15 वर्ष पूर्व भी इस प्रस्तावित रेलवे मार्ग का बिजनौर तक सर्वे हो चुका है।
बिजनौर रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम की जानकारी मिलने पर रेलमंत्री ने जीएम रेलवे को सर्वे कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में कई स्थानों पर टावर नहीं होने की बात सामने आई है, जल्द ही इस समस्या का निदान कराया जायेगा।
फिर आई IndiGo फ्लाइट में खराबी, 187 यात्री थे सवार
पत्रकारों ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को दो साल से दी जा रही सुविधा बन्द करने के सवाल पर रेलमंत्री ने कहा कि सरकार ने बुजुर्गों सहित ये सेवाएं इसलिए बन्द की है कि सरकार पहले ही 55 प्रतिशत कम रेट पर सभी को टिकट दे रही हैं।
अक्टूबर माह में फाइवजी शुरू होने की उम्मीद है इसके लिए स्पैक्ट्रम आवंटन का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा भी टूजी को फोरजी से व फोरजी को फाइवजी से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस काम में पूरी टेक्नोलॉजी भारत की ही होगी, ये आत्मनिर्भर भारत की और बढ़ते कदम हैं। यही नहीं संचार टेक्नोलॉजी में आने वाले समय में भारत नई ताकत बनकर उभरेगा।
रेलमंत्री ने भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की मीटिंग में क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। उसके बाद बूथ कार्यक्रम में भी भाग लिया। इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद तथा प्रबुद्ध वर्ग की अलग-अलग मीटिंग में भाग लिया। 24 अगस्त में रेलमंत्री नगीना लोकसभा के धामपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर वहां की स्थिति का आकंलन करेंगे। गौरतलब है यह तीनों लोकसभा सीट भाजपा गत चुनाव में हार चुकी है।