कानपुर के चर्चित बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के खजांची समेत 3 आरोपियों पर रासुका लगाने की तैयारी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर रासुका लगाने की सिफारिश की है। जिलाधिकारी की मुहर लगते ही इन पर रासुका के तहत केस दर्ज हो जाएगा।
बता दें कि बिकरू कांड में गैंगस्टर विकास दुबे समेत 6 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। जबकि मामले के 43 आरोपी फिलहाल जेल में हैं। इनमें से तीन और आरोपियों को रासुका का आरोपी बनाया जा सकता है।
बता दें कि जेल से बाहर आने के लिए जमानत अर्जी लगाते ही पुलिस संबंधित आरोपी पर रासुका लगाने की फाइल जिलाधिकारी को भेजती है। पुलिस ने विकास दुबे के खजांची जयकांत बाजपेई, कारखास गुड्डन त्रिवेदी और एक अन्य आरोपी की फाइल जिलाधिकारी को भेजी है। इनपर ही रासुका लगाने की सिफारिश की गई है।
रिश्वत लेते दरोगा हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन ने बनियान-तौलिया में ही भेजा जेल
एडीजी भानु भास्कर ने मीडिया को बताया कि बिकरू कांड के तीन आरोपियों शिवम दुबे, बबलू मुसलमान और रमेश चंद्र दुबे पर पहले ही रासुका लगाया जा चुका है। तीन अन्य पर रासुका लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बिकरू कांड में कम से कम एक दर्जन आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई होनी है। जांच के बाद जिलाधिकारी के पास फाइलें भेजी जा रही हैं।
बता दें कि कानपुर के बिकरू गांव में पिछले साल छापा मारने गई पुलिस की टीम पर विकास दुबे और उसके साथियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 8 पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे।
बाराबंकी सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, CM योगी से की बात
इसके बाद पुलिस ने विकास दुबे और उसके साथियों की धरपकड़ शुरू की। इसी दौरान विकास दुबे को एक मुठभेड़ में मारा गया था।