Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाइक बोट घोटाला: फरार आरोपी बीएन तिवारी पर इनाम घोषित करने की तैयारी

Bike Boat Scam

Bike Boat Scam

लखनऊ। करोड़ों के बाइक घोटाले में फरार आरोपित बीएन तिवारी के घर की कुर्की कराने के बाद भी आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) उसकी अभी तक गिरफ्तारी नही कर पायी है। ईओडब्ल्यू अब उस पर इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है।

ईओडब्ल्यू मेरठ सेक्टर के अधिकारियों ने आरोपित बीएन तिवारी व वीरेंद्र सिंह हुड्डा पर इनाम घोषित कराने की कवायद शुरू कर दी है। बता दें कि इसके अलावा फरार आरोपित दीप्ती बहल, लोकेंद्र व भूदेव पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित करया जा चुका है।

एक मार्च तक फ्री में लगवाएं फास्टैग, टोल कलेक्शन 102 करोड़ रुपए पहुंचा

बता दें कि गौतमबुद्धनगर में बाहुबली संजय भाटी ने गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड कंपनी खोली थी और बाइक टैक्सी चलवाने की आकर्षक योजनाओं का झांसा दिया था। उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, हरियाणा व मध्य प्रदेश तक के निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पे गए थे।

निवेशकों ने संजय भाटी व अन्य के खिलाफ गौतमबुद्धनगर में 57 मुकदमे दर्ज कराए थे। शासन के निर्देश पर सभी मुकदमों की विवेचना ईओडब्ल्यू कर रही है।

Exit mobile version