उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में शनिवार देर शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो पत्रकार घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रयागराज कानपुर राष्ट्रीय मार्ग अंधवा गांव के पास ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायल पत्रकारों को कसया पश्चिम स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
उन्होने बताया कि सिराथू तहसील क्षेत्र के पत्रकार अंकित मिश्रा और अनिरुद्ध पांडे एक ही बाइक से प्रयागराज से सिराथू लौट रहे थे कि कोखराज थाना क्षेत्र में अँधावा गांव के पास उनकी बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दिया है जिससे दोनों पत्रकार घायल हो गए।
चोरों का आतंक, घर का ताला तोड़कर घरेलू सामान ले कर फरार
अनिरुद्ध की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे डॉक्टरों ने प्रयागराज शहर स्थित ,स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं थाना पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।