Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चाइना मांझे से बाइक सवार गर्दन कटी, मौत

Chinese manjha

Chinese manjha

फर्रुखाबाद। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन की परमीशन लेने जा रहे युवक की पतंग के चाइना मांझे (Chinese Manjha) में फंस कर सोमवार को मौत हो गई।

गणेश प्रतिमा विसर्जन की परमीशन लेने फर्रुखाबाद जा रहे युवक की गर्दन एवं माथा चाइना मांझे (Chinese Manjha) से कट कर लहूलुहान हो गया। साथी युवकों ने फर्रुखाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया। देर शाम परिजन उसे लेकर घर वापस आ गए। घायल युवक ने सोमवार को दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला चिलाका निवासी प्रवेश (34) पुत्र कल्लू गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए परमीशन लेने अपने साथी ओंकार तथा राहुल के साथ बाइक से फर्रुखाबाद जा रहा था। जैसे ही बाइक जसमई दरवाजा के निकट कृष्णा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे वैसे ही पास स्थित मैदान में कुछ लोग पतंग उड़ा रहे थे। पतंग की डोरी चाइना वाले मांझा (Chinese Manjha) उसकी गर्दन एवं माथे पर आ गया, जिससे उसकी गर्दन तथा उसका माथा कट गया।

लहूलुहान अवस्था में युवक के साथियों ने प्रवेश को पास के ही एक प्राइवेट चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती करा दिया। जहां देर शाम तक भर्ती रहने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे कायमगंज स्थित अपने घर ले आए। देर रात उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे कायमगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया।

जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने देखने के बाद उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे घर ले गए, जहां उसने आज दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बेहाल है। मोहल्ले वासियों की उसके घर पर देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना परिजनों ने अभी तक पुलिस को नहीं दी है।

Exit mobile version