सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के समीप रविवार शाम जनरथ बस ने मोटर साइकिल सवार को कुचलते हुए फरार हो गई। हालांकि उसकी बेटी की जान बाल-बल बच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को तत्काल अस्पताल भेज दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
शिवकुटी थाना क्षेत्र के शिलाखाना तेलियरगंज निवासी मोहम्मद जाकिर उर्फ गुड्डू 45वर्ष पुत्र नाजिर एक जनरल मर्चेंट की दुकान के सहारे एक बेटी हुदा जाकिर और एक बेटा जैनुदल आब्दीन एवं पत्नी सीमा परवीन का भरण-पोषण करता था। गुड्डू के पिता लगभग पांच वर्ष से गायब है।
वह अपनी बेटी को लेकर किसी काम से सिविल लाइंस के लिए रविवार शाम को गया था। सिविल लाइंस हनुमान मंदिर की समीप उसकी मोटर साइकिल में एक जनरथ बस ने टक्कर मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर गया और उसकी बेटी दूसरी तरफ गिर गई। बस उसे कुचलते हुए निकल गई। हादसे के समय मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके बेटी को वहां उठाकर उपचार के लिए भेज दिया। हादसे में आरिफ उर्फ गुड्डू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसके पास से मिले मोबाइल नम्बर से परिजनों को खबर दी।
हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस कहना है कि मृतक की पहचान हो जाएगी। परिवार वालों की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।