Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

Road Accident

Road Accident

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के महिमापुरडीह के पास ट्रक की चपेट में आने से मंगलवार की शाम बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

बदलापुर थाना क्षेत्र के बेलावा लेदुका गांव निवासी डॉक्टर जेडी राव बक्शा थाना क्षेत्र के करतिहा गांव में प्रैक्टिस करते हैं। दो पुत्रों में बड़ा 22 वर्षीय पुत्र स्वतंत्र राव करतिहा से बाइक लेकर बदलापुर जा रहा था।

वह हाइवे स्थित घटनास्थल के समीप एक ढाबे के पास पहुँचा था तभी पीछे से ओवरटेक कर रही ट्रक युवक को कुचलते हुए भाग निकली। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

सूचना पर पहुँची पुलिस शव को थाने ले गई। परिजनों के थाने पहुँचने पर करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।

पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Exit mobile version