प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में हाइवे पर नारायण ढाबा के समीप सोमवार दोपहर चार पहिया वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा थाना क्षेत्र में स्थित ताजुद्दीनपुर सरैया गांव निवासी अभिषेक चन्द्र शुक्ला (35वर्ष) पुत्र कमलेश चन्द्र शुक्ला एक पुत्र एवं पुत्री एवं पत्नी कीर्ति शुक्ला का भरण-पोषण करने के लिए सोरांव थाना क्षेत्र में स्थित टाटा मोटर्स कम्पनी में प्राइवेट काम करता था।
बताया जा रहा है कि वह सोमवार दोपहर घर से ड्यूटी जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकला। रास्ते में नवाबगंज हाइवे पर नारायण ढाबा के समीप उसकी मोटरसाइकिल में किसी चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस उसे उपचार के तत्काल स्वरूपरानी नेहरू ले जा रही थी,लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।