लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत अंतर्गत गौरा के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार नागेश व दिवाकर गंभीर रूप से घायल हो गए, उसके दोस्त अमित निवासी रंजीत खेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर से चार लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार : दिनेश शर्मा
मृतक अमित के पिता रामचंद्र निवासी रंजीत खेड़ा ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया और बताया मेरा बेटा अमित अपने दोस्तों के साथ घर के किसी काम के सिलसिले से मोहनलालगंज जा रहा था, गौरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
अज्ञात वाहन की टक्कर से मेरे बेटे अमित की मौत हो गई, वही उसके दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।