उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के हरचंदपुर इलाके में आज तेज़ रफ़्तार डम्फर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवती की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को हरचंदपुर इलाके के बलदूपुर गांव में तेज रफ्तार डम्फर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसपर सवार 22 वर्षीय युवती रोशनी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि लोग लोग घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि डम्फर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।