प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर मोटर साईकिल टकराने के बाद हुए विवाद के दौरान एक युवक को गोली मारकर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोली से घायल युवक को अस्पताल भेज दिया और गोली मारकर भागने वाले आरोपित को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब हो गई। पुलिस उसके खिलाफ मुकमदा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है।
यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि नवाबगंज के उल्ला महेशगंज निवासी 40वर्षीय मिथलेश कुमार उर्फ पप्पू की मोटर साइकिल से अशोक नामक युवक की मोटर साइकिल से भिड़ गई। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।
राम मंदिर में किया गया नवगृह का पूजन, शिलाओं के साथ चांदी के कलश की स्थापना
विवाद के दौरान अशोक ने पिस्टल निकाल कर मिथलेश को गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोली से घायल मिथलेश को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया। दूसरी तरफ गोली मारने वाले की तलाश शुरूकर दी और अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से पिस्टल बरामद कर ली गई है। नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।