Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मामूली विवाद में बाइक सवार बदमाशों ने तीन लोगों को मारी गोली, एक की मौत

firing

firing

वाराणसी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के बिहड़ा गांव के पास हाइवे किनारे रविवार शाम बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चला दीं। बाइक सवारों ने विनय यादव (16 वर्ष), चिराग उर्फ गुरुप्रसाद (26 वर्ष) और राधिका (9 वर्ष) नामक बालिका पर गोलियां चलाईं। घायल किशोर विनय यादव की मौत हो गई, वहीं अन्य दो लोगों को अस्पताल भेजा गया है। गोलीकांड से क्षेत्र में दहशत फैल गई। एसपी ग्रामीण व सीओ बड़ागांव मौके पर पहुंच गए हैं।

मिर्जामुराद के बिहड़ा अंडरपास के दाहिने पटरी पर रविवार शाम 7ः30 बजे बाइक सवार दो बदमाश शराब के नशे में धुत होकर किसी को गाली दे रहे थे। इस बीच उधर से गुजर रहे बिहड़ा गांव निवासी कक्षा नौ के छात्र विनय यादव ने गाली देने का विरोध जताया। जिसके बाद बदमाशों किशोर को गोली मार दी।

हार्वेस्टर की चिंगारी से खेतों में लगी आग, फसल जलती देख किसान ने किया ये काम

किशोर को गोली लगते ही बगल में गुमटी के दुकान पर खड़े कुछ लोग आगे बढ़े तो बदमाशों ने फिर गोली चला दी। वो गोली एक घर के दरवाजे पर खड़ी राधिका उर्फ पखुंडी साहू को लग गई।

इसके बाद औराई की ओर भाग रहे बाइक सवारों ने पीछा किए जाने के भ्रम में जा रहे भीखमपुर (कपसेठी) निवासी बाइक सवार चिराग उर्फ गुरु प्रसाद को गोली मार दी।

फरार चल रहे है 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ गोली चलाए जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गई. घायलों को अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया। बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे बिहड़ा गांव निवासी विनय यादव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक व बालिका को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Exit mobile version