Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत, चालक फरार

accident

accident

लखनऊ। पीजीआई इलाके के सुभानी खेड़ा चौराहा तेलीबाग में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने, मृतक की पहचान के बाद सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी पीजीआई ने बताया कि सेक्टर 10सी वृंदावन योजना निवासी मनोज कुमार गौतम शिक्षक हैं। बुधवार देर शाम करीब 9 बजे मनोज अपनी बाइक से रिंग रोड के रास्ते घर लौट रहे थे। द्वारिका पुरी तेलीबाग के सामने तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। हादसे में मनोज कार के पहिये की चपेट में आ गए। मनोज गभीर रूप से घायल होकर लहुलूहान हो गए।

रंगे हांथों जुआरी गिरफ्तार, नकद व ताश के पत्ते बरामद

हादसा देख मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगने लगा। यह देख दोषी चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। तमाशबीन बने लोगों की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई, लेकिन तब तक घायल शिक्षक की सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता शिवराम गौतम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version