Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजा घायल

Road Accident

Road Accident

शाहजहांपुर। थाना कांट क्षेत्र में गुरथना गांव के पास ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार चाचा की मौत। जबकि ममेरे भाई का लड़का घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना कांट क्षेत्र के गांव बहलोलपुर निवासी रमेश (35) शुक्रवार सुबह बाइक से थाना क्षेत्र के गांव पल्हरई में अपनी बहन के यहां आए थे। उनके साथ जनपद हरदोई के पिहानी क्षेत्र के गांव कुल्ही निवासी ममेरे भाई का पुत्र अजित(22) भी उनके साथ था। जहां से दोपहर बाद चाचा भतीजे बापस गुरथना एक रिश्तेदारी में आ रहे थे। गुरथना गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में रमेश व अजित गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अजित का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है, जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, बाइक व ट्रेक्टर की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version