लखनऊ। तालकटोरा थाना क्षेत्र में सरिया की दुकान के मुंशी से असलहाधारी बदमाशों ने तीन लाख रूपए से भरा बैग और गले की चैन लूट ली। लूट की सूचना के बाद डीसीपी पश्चिम देवेश पाडेण्य, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव और एसीपी बाजार खाला प्रकाश चन्द्र अग्रवाल मौके पर पहुंचे और जॉच शुरू कर दी। डीसीपी का कहना है कि वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। इससे पहले पीजीआई, गाजीपुर और अलीगंज में लूट की घटना हुई थी।
बता दें कि पारा थाना क्षेत्र के बुद्धेश्वर विहार मे अपने परिवार के साथ रहने वाले श्रीपति मिश्रा तालकटोरा के धनिया महरी पुल के पास शुभि टे्रडिग कम्पनी सरिया की दुकान मे बतौर मुंशी पिछले कई वर्षो से काम कर रहे है। श्रीपति मिश्रा शुक्रवार की शाम दुकान की बिक्री का तीन लाख रूपया एक बैग मे रख कर शाम करीब 6 बजे अपनी मोटर साईकिल सेे घर की तरफ जा रहे थे। श्रीपति जैसे ही आलम नगर ओवर ब्रिज पर पहुंचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने रोक लिया और तमंचा दिखा कर नोटो से भरा बैग और गले मे पहनी हुई सोने की चैन लूट ली। बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए । सूचना पुलिस को दी गई तो तालकटोरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसीपी बाजार खाला प्रकाश चन्द्र अग्रवाल का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की जॉच की जा रही है। एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि घटना के सम्बन्ध मे जांच की जा रही है।
घर के अंदर मिला बुटिक संचालिका का शव, प्रेमी पर लगा आरोप
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक श्रीपति जहां से चले और जहां लूट की घटना हुई है। इस बीच कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। उनके फुटेज देखें जा रहे है।
हेलमेट लगाए थे बदमाश
श्रीपति के मुताबिक बाकइ सवार बदमाशों ने हेलमेट लगाया था। मूंह पर मास्क भी लगा हुआ था। जिसके कारण वह पहचान नहीं पाए।
तीन और डेढ़ का फंस रहा मामला
श्रीपति के मुताबिक उसके पास तीन लाख रुपये थे। जबकि पुलिस सूत्रों की मानें तो उसके पास डेढ़ लाख रुपये ही मौजूद थे।