Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाइक सवार बदमाशों ने देशी शराब के सेल्समैन पर हमला कर डेढ़ लाख लूटे

loot

loot

जनपद बांदा में सोमवार की रात बदमाशों ने बेखौफ होकर उस समय दहशत फैला दी। जब शराब की दुकान के सेल्समैन पर हमला करके डेढ़ लाख रुपए नकद लूट लिया और विरोध करने पर उसे तमंचा के बट से मार-मार कर घायल कर दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए। इस घटना से इस क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा का रामकृपाल सिंह भदौरिया पुत्र बीरप्रताप जो पैलानी की देशी शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता है। रोज की तरह आज सोमवार की देर रात को दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था।

तभी पैलानी थाना निकल कर केन नदी के पुल के पास में पहुंचा की वहीं पर पैलानी डेरा की ओर से आ रहे एक बाइक में दो अज्ञात नकाबपोश ने पहले हवाई फायरिंग की फिर उसके नाक के पास में तमंचे के बट से हमला करके उसके पास से डेढ़ लाख रुपए लेकर भाग गए। घायल रामकृपाल ने तुरंत पैलानी थाना में सूचना दिया। सूचना मिलते ही थाना में हड़कंप मच गया।

पैलानी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ में घटना स्थल पर पहुंच कर घायल से जानकारी लेकर जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए जहां पर उसका इलाज किया गया। जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित जिले के सभी पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि घटना का पर्दाफाश करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्दी ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version