Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साले-बहनोई से बाइक सवार बदमाशों ने लूटी चेन, विरोध पर मारी गोली

shot

shot

देवरिया। बाजार जा रहे साले-बहनोई की सोने की चेन बाइक सवार बदमाशों ने लूट ली। बहनोई ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। मेडिकल कॉलेज रेफर किये गए बहनोई की स्थिति गम्भीर है। घटना शुक्रवार की दोपहर मईल थाना क्षेत्र के पड़रीगजराज गांव के पास हुई।

सलेमुपर कोतवाली क्षेत्र के धनौती ढाला गांव के रहने वाले लालू चौहान (40) पुत्र शंकर चौहान गुजरात के अंकलेश्वर में एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। 15 दिनों पूर्व एकौना क्षेत्र के छपरा खुर्द गांव में उनकी ससुराल में शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए गुजरात से घर आए थे। शुक्रवार को उनके अपने घर पर पूजा थी। इसके लिए साले हरिओम के साथ वह सुबह ही गांव आ गए थे। दोपहर करीब दो बजे के आसपास लालू अपने साले हरिओम के साथ जरूरी सामान खरीदने बाजार जा रहे थे। अभी दोनों मईल थाना क्षेत्र के पिपरा मिश्र गांव स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान के समीप ही पहुंचे थे कि, एक बाइक पर सवार तीन लोग पहुंचे। इन दोनों से शराब की दुकान का पता पूछने लगे। अभी यह सब कुछ चल ही रहा था कि बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारते हुए दोनों के गले की सोने की चेन लूट ली। यह देख उसने विरोध किया तो पीछे बैठे एक बदमाश ने उसे गोली मार दी।

गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर मईल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सलेमपुर पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी होने पर एसपी डॉ.श्रीपति मिश्र मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लेने के बाद उन्होंने पुलिस व एसओजी को मामले का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया। एसपी ने घायल युवक के घर पहुंच कर परिजनों को भी ढांढस बंधाते हुए जानकारी ली।

Exit mobile version