वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के कैवल्यधाम कालोनी स्थित गर्ल्स हॉस्टल के मैनेजर विशाल कुमार सिंह को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।
घायल को इलाज के लिए गंभीर हालत में BHU के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही SSP अमित पाठक घटनास्थल पहुंचे। लोगो से पूछताछ कर वो ट्रामा सेंटर में घायल से मिलने पहुंचे।
गन्ने के खेत में मिले दो हजार व पांच सौ के नोट, मजदूरों में मची लूट
SSP अमित पाठक ने बताया कि बुधवार को विशाल को टारगेट करके तीन गोली चलाई गई है। दो गोली उसके पेट मे लगी है। बदमाशों से जुड़े अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। साथ ही CCTV फुटेज भी मिला है।
विशाल रामनगर का रहने वाला है। हॉस्टल मिर्जापुर निवासी सुशील सिंह का है। पूछताछ में विशाल ने किसी रंजिश की बात से इनकार किया है। पुलिस अभी तक घटना की वजह तक नही पहुंच पाई है।