कानपुर। कमिश्नरेट पुलिस चेन स्नेचरों और लुटेरों के खिलाफ बराबर वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। अभियान के तहत औद्योगिक क्षेत्र पनकी में एक बाइक सवार युवक को पुलिस ने धर दबोचा। युवक की तलाशी के दौरान तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
औद्योगिक क्षेत्र पनकी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार कुशवाहा ने बुधवार को बताया कि कपिली मोड तिराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक बाइक से आता दिखा तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा।
बाइक में नंबर न पड़ा होने पर शक हुआ और उसका पीछा किया गया तो बाइक को तेजी से भगाने लगा। किसी तरह से युवक को पकड़ा गया और उसकी तलाशी ली गई तो तमंचा और कारतूस भी निकला।
पूछताछ में उसने अपना नाम अजय वर्मा पुत्र गेंदालाल निवासी हथेई थाना घाटमपुर कानपुर जनपद बताया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मोटरसाइकिल को सीज करते हुए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।