कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में दो तीन जुलाई की मध्य रात्रि बिकरू गांव में पुलिस टीम पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एक और गुर्गे को पुलिस ने गुरूवार को धर दबोचा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिकरू कांड को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी नन्हू उर्फ वीर सिंह को चौबेपुर के ग्राम डिब्बा निवादा से गिरफ्तार कर लिया।
बिकरू कांड : विकास दुबे के एक और साथी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रितिंदर सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी 25 हजार रुपये के इनामी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गौरतलब है कि 2 और 3 जुलाई की रात पुलिस की एक टीम विकास दुबे के घर दबिश देने गई थी,जिस पर विकास और उसके गुर्गो ने हमला कर दिया। इस हमले से पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए थे। हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था।