Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिकरू कांड : विकास दुबे के एक और साथी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

Bikeru scandal

Bikeru scandal

लखनऊ/कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कानपुर जिले के चौबेपुर क्षेत्र में 2/3 जुलराई की रात लोमहर्षक हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी अपराधी विकास दूबे (मृत) के एक और साथी 25 हजार के इनामी धीरेंद्र उर्फ धीरज उर्फ धीरू दूबे को आज एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिकरु कांड के आरोपी 25 हजार के इनामी अपराधी धीरेन्द्र दूबे को बिल्हौर इलाके में आज कानपुर-कन्नौज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लालपुर मोड़ के निकट गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश चौबेपुर थाने पर पंजीकृत धारा 147, 148, 149, 504, 323, 364, 342, 307 भादव व 07 सीएलए एक्ट में वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी बिकरु गांव का ही रहने वाला है।

मोहर्रम पर आई सरकार की गाइडलाइन, इस बार नहीं निकलेगी ताजिया

उन्होंने बताया कि घटना के बाद एसटीएफ की विभिन्न टीमों को नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगाया गया था। इसी क्रम में गठित टीमों द्वारा कानपुर नगर व आस पास के जिलो एवं विभिन्न प्रान्ताें में इन अपराधियों की सरगरमी से तलाश की जा रही थी। इस वांछित की सूचना मिलने पर एसटीएफ मुख्यालय पर तैनात उपनिरीक्षक शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त वांछित अपराधी के गिरफ्तारी के लिए रवाना की गई थी और सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को चौबेपुर थाने में दाखिल करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।

यूपी में गांवों की तरफ बढ़ा कोरोना, इन पांच जिलों में तेजी से बढ़े कंटेनमेंट जोन

गौरतलब है कि दो तीन जुलाई की रात पुलिस की एक टीम बिकरु गांव में विकास दुबे के घर दबिश देने गई थी,जिसकी जानकारी भनक विकास दुबे को पहले ही पुलिस के द्वारा लग गई थी। विकास और उसके गुर्गो ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया,जिसमें आठ जवान शहीद हो गए थे। हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया था। उत्तर प्रदेश आते समय कानपुर के पास पुलिस की गाड़ी पलट गई। इसी बीच भागने के दौरान एनकाउंटर में मारा गया था।

कल रात कानपुर पुलिस ने इस घटना में नामजद 50-50 हजार रुपये के इनामी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version