Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिकरू कांड : 50 हजार का इनामी राघवेंद्र कुमार गिरफ्तार

बिकरू कांड

विकास दुबे का एक और साथी गिरफ्तार

कानपुर उत्तर प्रदेश में कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में नामदज और 50 हजार रूपये के इनामी बदमाश रावेन्द्र कुमार उर्फ रविन्द्र कुमार उर्फ राम वाजपेई को पुलिस की टीम ने बिकरू मोड़ पर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि कानपुर के चाैबेपुर क्षेत्र में गत दो-तीन जुलाई की मध्य रात्रि बिकरू कांड को अंजाम देने के बाद से लगातार फरार चल रहे आखिरी इनामी आरोपी रामू वाजपेई को पुलिस ने रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनामी आरोपी के पास से बिकरू कांड में प्रयुक्त राइफल के साथ बड़ी मात्रा में कारतूस भी बरामद किया है।

आनंद शर्मा-कार्यसमिति में जो कुछ हुआ उससे ‘बहुत दुखी हूं’

उन्होंने बताया कि रविवार देर रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की वांछित इनामी रावेन्द्र कुमार उर्फ रविन्द्र कुमार उर्फ रामू वाजपेयी बिकरू मोड़ से बाबा कुआ के मध्य पड़ने वाला बम्बा के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही घेराबंदी कर वांछित चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया रामू वाजपेयी ने पूछताछ के दौरान घटना को कबूला और बताया कि एक रायफल 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा पांच खोखा कारतूस 315 बोर बिकरू गांव से पश्चिम ठाकुर तालाब के आगे अमर दुबे के खेत के बगल बाँसों के बीच छिपा कर रखा हैं। आरोपी की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राइफल समेत अन्य सभी सामान बरामद कर लिए हैं।

चीन ने टिकटॉक को बचाने के लिए तकनीक निर्यात कानून में किया बदलाव

एसएसपी/डीआईजी कानपुर ने बताया कि दो- तीन जुलाई की मध्य रात हुए बिकरू कांड के सभी नामजद इनामी कुछ आरोपी मुठभेड़ के दौरान मारे गए हैं और बाकी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और जितने भी पुलिस के हथियार घटना के दौरान लूटे गए थे वह सभी रिकवर हो गए हैं। जांच के दौरान कुछ नाम और संज्ञान में आए थे जिन्हें आरोपी बनाया गया था उनमें भी काफी लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी शेष आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version