Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से हुआ निधन, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने जताया शोक

Bikramjit Kanwarpal dies from Corona

Bikramjit Kanwarpal dies from Corona

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। हर दिन आकडों में दुगनी तेज़ बढ़ोतरी हो रहीहै। इस बार इस महामारी से कोई बचा नहीं हैं। अब इस महामारी की चपेट में आए बॉलीवुड अभिनेता और आर्मी ऑफिसर रह चुके बिक्रमजीत कंवरपाल ने दम तोड़ दिया।

मशहूर सितार वादक पद्मभूषण देबू चौधरी का कोरोना से हुआ निधन

जिसके बाद फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज सुबह Covid के कारण अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वे एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी थे जिन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में सहायक भूमिकाएं निभाई थीं।

शहाबुद्दीन की कोरोना से नहीं हुई है मौत, जेल प्रशासन ने खबरों को बताया अफवाह

उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना।”इन फिल्मों में दिखाया दमभारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बिक्रमजीत कंवरपाल ने साल 2003 में अपने अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने पेज 3, रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर 2, 2 स्टेट्स और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों में अभिनय किया। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्मों के अलावा उन्होंने टेलीविजन धारावाहिकों जैसे दीया और बाती हम, ये हैं चाहतें, दिल ही तो है और 24 में प्रमुख भूमिकाएं निभाईं।

 

Exit mobile version