Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिल गेट्स ने पीएम मोदी की तारीफ, बोले- वैक्सीन उत्पादन में भारत का नेतृत्व देख हुई खुशी

बिल गेट्स Bill Gates

बिल गेट्स

नई दिल्ली। मोदी सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आए दिन कोई न कोई अहम कदम उठा रही है। इसी बीच माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए एक ट्वीट किया है।

वैक्सीन के लिए करना होगा थोड़ा और इंतज़ार, प्ले स्टोर पर सारे Co-WIN ऐप जाली हैं

बिल गेट्स ने कहा कि ‘जिस समय में पूरी दुनिया कोरोना वायरस से निपटने की कोशिशें कर रही है, उस दौरान साइंटिफिक इनोवेशन और वैक्सीन उत्पादन क्षमता में भारत के नेतृत्व को देखकर खुशी महसूस होती है। बिल गेट्स देश में कोरोना वायरस की वजह से बिगड़ रहे हालात पर काफी चिंतित हैं। उन्होंने पहले भी कहा था कि कोरोना महामारी को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

बिल गेट्स ने कहा था कि कोरोना की वैक्सीन से स्थिति में सुधार तो होगा, लेकिन ये इतना आसान नहीं है। उन्होंने कहा था कि नए स्ट्रेन पर काबू पाने के लिए तेजी से काम करना होगा। इस साल का पहला महीना काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि जल्द शुरू होगा वैक्सिनेशन

पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही वैक्सिनेशन शुरू हो जाएगा। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा था कि ‘दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सिनेशन प्रोग्राम भारत में शुरू होने वाला है।’ उन्होंने नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव में भी वैज्ञानिकों को संबोधित किया था और वैक्सिनेशन की बात कही थी।

Exit mobile version