Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bill Gates ने माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से दिया इस्तीफा, बतायी यह वजह

Bill Gates

Bill Gates

माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने महिला कर्मचारी से संबंधों की खबरों के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महिला की शिकायत के बाद निदेशक मंडल ने इस मामले में जांच की जिसके यह निर्णय लिया गया कि गेट्स अब इस पद पर बने रहने के लिए उपयुक्त नहीं हैं।

कंपनी की ओर से जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया है कि 2019 में एक पत्र मिला था जिसमें बिल गेट्स पर वर्ष 2000 में कंपनी के एक महिला कर्मचारी के साथ करीबी संबंध बनाने की जानकारी दी गई थी।

बोर्ड की एक समिति ने मामले की जांच करने के लिए बाहरी लॉ फर्म की सहायता ली। पूरी जांच के दौरान माइक्रोसॉफ्ट ने शिकायत करने वाली महिला कर्मचारी को पूरा सहयोग किया।

सपा सांसद आजम खान की तबीयत में सुधार, ICU से नॉर्मल वार्ड में किए गए शिफ्ट

इसी बीच गेट्स की प्रवक्ता ने कहा है कि गेट्स के इस्तीफा देने का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त परोपकार संबंधी कामों में लगाने का निर्णय लिया है जिसके कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि लगभग 20 साल पहले एक अफेयर था, जो सौहार्दपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया।

उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में बिल और मेलिंडा गेट्स ने अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। दोनों ने शादी के 27 सालों के बाद अलग होना का फैसला लिया। हालांकि बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के लिए दोनों मिलकर काम करते रहेंगे। साल 1975 में बिल गेट्स ने सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी।

Exit mobile version