Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिल गेट्स बोले-जल्द मिलेगी कोरोना की वैक्सीन, भारत के सहयोग की जरूरत

Bill Gates बिल गेट्स

बिल गेट्स

 

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले साल यानी 2021 के पहले क्वार्टर में ही कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।

सीएसके करेगी 19 सितंबर को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ मैच का आगाज

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में गेट्स ने कहा कि अगले वर्ष की पहली तिमाही तक कोविड-19 के कई वैक्सीन्स लास्ट फेज में होंगी। गेट्स ने कहा कि ‘मैं इसे लेकर काफी आशांवित हूं कि अगले वर्ष की पहली तिमाही तक कोविड-19 के कई टीके अंतिम चरण में होंगे।

योशिहिडे सुगा जापान के नए प्रधानमंत्री बनेंगे, आंतरिक मतदान में बड़ी जीत मिली

वैक्सीन उत्पाद में गेट्स ने भारत के महत्व को भी स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि भारत एक प्रमुख टीका उत्पादक देश है। कोविड-19 टीके के उत्पादन को लेकर हमें भारत के सहयोग की जरूरत है।

गेट्स ने कहा है कि हम सभी चाहते हैं जल्द से जल्द भारत में सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन आ जाए। उद्योगपति गेट्स ने कहा कि ‘हम सभी चाहते हैं कि भारत से जितनी जल्दी हो सके हमे टीका मिले, एक बार यह पता चल जाए कि यह बहुत प्रभावी और बहुत सुरक्षित है।

Exit mobile version