Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टेक गुरु बने टीवी एक्टर! बिल गेट्स का सास-बहू शो में चौंकाने वाला किरदार

Bill Gates

Bill Gates

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स (Bill Gates) अब छोटे पर्दे पर दिखने वाले हैं और वो भी किसी बिजनेस शो में नहीं, बल्कि मशहूर सास-बहू ड्रामा क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में। ये वही सीरियल है जिसमें कभी तुलसी और मिहिर की कहानी ने करोड़ों दर्शकों को जोड़कर रखा था, अब उसमें अरबपति बिल गेट्स का एक खास कैमियो रोल होने जा रहा है।

इस कैमियो का मकसद केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि एक समाज सेवा से जुड़ा खास संदेश भी इसमें छिपा है। यह पूरी साझेदारी बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ की गई है, जो पूरी दुनिया में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है। इस खास एपिसोड में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की सेहत से जुड़े मुद्दों को उजागर किया जाएगा। बिल गेट्स (Bill Gates) का यह किरदार दर्शकों को हेल्थ टेक्नोलॉजी की अहमियत और छोटे शहरों में हेल्थ सिस्टम को कैसे बेहतर किया जा सकता है, इस बारे में जानकारी देगा।

बिल गेट्स (Bill Gates) का रोल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल गेट्स (Bill Gates) सीरियल में वीडियो कॉल के जरिए नजर आएंगे, जहां वह शो की मुख्य किरदार तुलसी (स्मृति ईरानी) से बातचीत करते दिखेंगे। दोनों के बीच चर्चा होगी कि गांव और कस्बों में कैसे नई तकनीकों के जरिए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारा जा सकता है।

अमेरिका जाएंगे तुलसी-मिहिर!

कहानी में एक और दिलचस्प मोड़ आने वाला है। बताया जा रहा है कि शो के आगामी ट्रैक में तुलसी और मिहिर अमेरिका की यात्रा पर निकलते हैं, जहां उनकी मुलाकात होती है बिल गेट्स (Bill Gates) से। यह मुलाकात एक हेल्थ कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाई जाएगी।

कुछ रिपोर्ट्स तो ये भी दावा कर रही हैं कि इस दौरान हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ भी एक गेस्ट अपीयरेंस कर सकते हैं, जिससे शो को अंतरराष्ट्रीय रंग मिलेगा।

Exit mobile version