Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडिगो विमान से टकराया पक्षी, पायलट की सूझबूझ से बची 272 यात्रियों की जान

Bird collides with Indigo plane

Bird collides with Indigo plane

नागपुर से कोलकाता जा रहे Indigo के विमान की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसल, विमान पक्षी से टकरा गया था इसी के बाद पायलट ने नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग कराई। घटना के समय विमान में 272 यात्री सवार थे। हवा में एक पक्षी से टकराने की वजह से विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पायलट की समय पर की गई कार्रवाई की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Indigo विमान के पक्षी से टकराने के बाद वो लड़खड़ाने लगा। इसी के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। सभी लोग घबरा गए और दहशत में आ गए। लोगों से शांत रहने की अपील की गई। पायलट ने अपनी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करके फौरन सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई।

Indigo विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद अब सीनियर एयरपोर्ट डायरेक्टर आबिद रूही का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, इंडिगो की नागपुर-कोलकाता उड़ान संख्या 6E812 पर पक्षी के टकराने की आशंका है। हम घटना की जांच कर रहे हैं।

Exit mobile version